दिल्ली: मुखर्जी नगर में पीजी में लगी आग, सभी लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में महिलाओं के ‘पेइंग गेस्ट’ (पीजी) केंद्र में बुधवार शाम को आग लग गई। शहर के अग्निशमन सेवा प्रमुख ने कहा कि सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उन्हें शाम 7.47 बजे सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली और उसने दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा।

 दिल्ली के मुख्य अग्निशमन सेवा अधिकारी अतुल गर्ग ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘हालात नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वहां लगभग 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई। उन्होंने कहा कि इमारत में भूतल और तीन मंजिलें और हैं। गर्ग ने कहा कि इसमें केवल एक सीढ़ी है और छत पर एक रसोईघर है। 

ये भी पढे़ं- मथुरा ट्रेन हादसा: जांच में पता चला ट्रेनकर्मी था हल्का नशे में , मोबाइल पर कुछ देख रहा था

 

संबंधित समाचार