मुरादाबाद : छह बीघा जमीन के लिए सुपारी देकर कराई साले की हत्या, चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छह बीघा जमीन के लिए बहनोई ने दी थी 80,000 रुपये की सुपारी, 19 सितंबर को गला रेत कर गन्ने के खेत में फेंका था शव

सोनपुर पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल के नखासा थाना क्षेत्र निवासी आनन्द की हत्या उसके बहनोई ने छह बीघा जमीन के लिए सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।   

बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी हेमराज मीना ने आनंद हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गांव मिलक भारथल निवासी आनन्द कुमार उर्फ गुडडू की हत्या के मामले में उसके बहनोई गांव ततारपुर संदल निवासी जसपाल सिंह ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। जबकि पुलिस जांच में वही मुख्य षड्यंत्रकारी निकला। पुलिस ने संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बैठला निवासी सुदेश उर्फ नन्हें, गुलाम मोहम्मद, अबरार और अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के खरखौदा निवासी आनंद के बहनोई मित्रपाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस व घटनास्थल से एक मोबाइल फोन जला हुआ और छुरी व दो बाइक बरामद की गई हैं। 

मृतक का बहनोई मित्रपाल है षड्यन्त्रकारी  
पुलिस पूछताछ में मित्रपाल ने बताया कि आनन्द की तीन शादियां हुई थी और तीनों टूट गईं। मृतक शराब पीने का आदी था। परिवार में वृद्ध माता व तीन सगी बहनें हैं। तीनों बहनें शादीशुदा है। मृतक के पास करीब 9 बीघा जमीन थी। जिसमें 3 बीघा जमीन पहले बेच चुका है और छह बीघा जमीन का गांव के पूर्व प्रधान रामसरन को 14 लाख रुपया बीघा के हिसाब से सौदा किया था। बतौर बयाना करीब 1.5 लाख रुपये मृतक गुडडू ने प्राप्त किया। मित्रपाल ने विरोध किया। लेकिन गुडडू नहीं माना। मित्रपाल ने सुदेश, गुलाम और अबरार को 80,000 रुपये की साले की हत्या की सुपारी दी थी। 50,000 रुपये आरोपियों को दे भी दिए थे। 19 सितंबर को मृतक आनन्द को उसके बहनोई मित्रपाल संभल के ग्राम खगुपुरा में स्थित शराब के ठेके पर बुलाया। यहां सुदेश उर्फ नन्हे, गुलाम मोहम्मद पहले से मौजूद थे। वहीं पर चारों लोगो ने शराब पी और कुछ शराब खरीदकर मित्रपाल ने अपने साले आनन्द उर्फ गुडडू को दी। बाद में आनन्द की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : वेतन न देने पर बीएसए का जवाब तलब, डीएम-सीडीओ ने किया प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण



संबंधित समाचार