हल्द्वानी: बिना पूर्व सूचना डायवर्ट किया रूट, राहगीर परेशान
हल्द्वानी, अमृत विचार। जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर पुलिस ने बगैर किसी पूर्व सूचना के रूट डायवर्जन लागू कर दिया और इसका खामियाजा राहगीरों की भुगतना पड़ा। लोग गौला पुल से बाजार और गौलापार की ओर जाने वालों को बाजार से गौलापुल तक पैदल सफर करना पड़ा।
आमतौर पर पुलिस रूट डायवर्जन लागू करने से दो दिन पहले ही आम सूचना जारी कर देती है, लेकिन यह दूसरा मौका है जब पुलिस ने किसी तरह की सूचना जारी नहीं की। ईद के मौके पर बनभूलपुरा से बड़ा जुलूस निकाला जाता है और हल्द्वानी को चोरगलिया रोड व गौलापार से जोड़ने की सड़क बनभूलपुरा से होकर गुजरती है।
ऐसे में सुबह जुलूस निकलने से पहले पुलिस ने बनभूलपुरा की ओर गौलापुल तिराहे पर बेरीकेडिंग लगा दी। इसी तरह छत्री चौराहे पर पुलिस और बेरीकेडिंग लगा दी। दोनों ओर से सवारी और बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी। जिसके चलते लोगों को पैदल आना-जाना पड़ा और मुसीबत बुजुर्गों और बच्चों को उठानी पड़ी।
