बाराबंकी: सिद्धौर चौकी इंचार्ज समेत तीन सिपाही निलंबित, असंद्रा एसओ लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। विभाग में नौकरी पाने से लेकर समय-समय पर कर्तव्यों का पाठ पढ़ने के साथ शपथ तक दिलाई जाती है। मगर अपने कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। असंद्रा थाने की संवेदनसील  सिद्धौर चौकी के प्रभारी छुुट्टू चौधरी, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार ,राम नारायण राणा और गौरव कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं थानाध्यक्ष अमर चौरसिया को लाइन हाजिर करने का आदेश गुरुवार की शाम एसपी दिनेश कुमार सिंह जारी किया। एसपी कॉलेज जारी होते ही चर्चाओं का बाजार तेज हो गया। बताते हैं कि कुछ दिन पहले सिद्धौर चौकी पुलिस ने मार्फीन साथ तस्करों को पकड़ा था। पूरा दिन चौकी पर बैठने के बाद तस्करों को छोड़ दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर एसपी ने मामले की जांच कराई। जिसमें दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है। सिद्धौर चौकी पुलिस का यह कोई पहला कारनामा नहीं है तीन माह पहले एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के भतीजे का अपहरण कर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों ने एक लाख 60 हजार  की रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। हालांकि एसपी दिनेश कुमार सिंह ने अपने आदेश में कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में कार्रवाई करने की बात स्पष्ट की है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बाइक ले जाने का विरोध करने पर सिपाहियों ने किसान को किया मरणासन्न

संबंधित समाचार