रायबरेली: बाइक ले जाने का विरोध करने पर सिपाहियों ने किसान को किया मरणासन्न
लालगंज, रायबरेली, अमृत विचार। टयूबवेल में खड़ी बाइक को जबरन ले जाने का विरोध करने पर सिपाहियों ने किसान को पीटकर मरणासन्न कर दिया है। गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर पुलिस टयूबवेल पर जुआ खेलने का आरोप लगा रही है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे लाल साहब मजरे कुड़वल गांव का है। गांव निवासी किसान राम प्रकाश ने नरपतगंज चौकी के सिपाहियों के ऊपर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। राम प्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
रामप्रकाश ने बताया कि गांव के बाहर उसका खेतों में नलकूप है।वहां पर उसकी बाइक खड़ी थी। वह भोजन करने घर आया था। लौट कर गया तो नरपतगंज चौकी के दो सिपाही उसकी बाइक को उठा कर ले जा रहे थे। उसने एतराज किया तो दोनों सिपाहियों ने उसे बुरी तरह जमकर मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं।
वहीं चौकी इंचार्ज नरपतगंज मनोज यादव ने बताया कि चौकी के दो सिपाही एक साइकिल चोरी के प्रार्थना पत्र की जांच करने गए थे ।तभी उन्हें पता चला कि वहां नलकूप पर जुआ हो रहा है ।जब तक वह वहां पहुंचते जुआरी भाग निकले।
मौके पर एक मोबाइल और बाइक पाई गई। पुलिसकर्मी बाइक चौकी लाना चाहते थे तभी रामप्रकाश वहां आ गया और वाद विवाद करने लगा जिसके चलते पुलिसकर्मी वहां से पुलिस चौकी लौट आए ।किसी के साथ कोई मारपीट पुलिसकर्मियों ने नहीं की है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: पंचायत सहायक का शव रखकर परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन, आश्वासन पर माने
