लखनऊ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में जमीन धंसी - एक बच्ची समेत 2 की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ एक बिल्डिंग में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग में जमीन धंस गई है। इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि मिटटी में दबे 12 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। कई अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स समेत एसडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं। 

दरअसल पीजीआई थाना क्षेत्र में एक बहु मंजिला इमारत का निर्माण हो रहा था। जिसका नाम अंतरिक्ष अपार्टमेंट बताया जा रहा है। इसी अपार्टमेंट के मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माणाधीन हिस्से में जमीन धंस गई। वहां पर चीख पुकार मच गई। जमीन धंसने से करीब 12 मजदूर दब गए। जिन्हे रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। 

अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, ‘‘निर्माण स्थल पर काम करने वाले कुछ मजदूर बेसमेंट में अस्थायी झोपड़ियों में रहते थे। बेसमेंट की फर्श ढह जाने से मलबा इन झोपड़ियों पर गिर गया जिससे अंदर सो रहे मजदूर घायल हो गए।’’ सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना में एक मजदूर मुकादम (30) और दो महीने की बच्ची आयशा की मौत हो गयी। करीब 14 अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य अब भी जारी है। 

ये भी पढ़ें - आगरा विसर्जन हादसा : 15 घंटे बाद भी नहीं मिले यमुना में लापता युवक, कई टीम चला रहीं रेस्क्यू ऑपरेशन    

संबंधित समाचार