ISI के लिए काम कर रहे शैलेश को अरुणाचल ले जाएगी UP एटीएस, शेयर की हैं कई सैन्य जानकारियां 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी एटीएस गिरफ्तार जासूस शैलेश को लेकर आज अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो सकती है। सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ में ऐसी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारियां शेयर करने में उसका सहयोग कई स्थानीय लोगों ने भी किया था। वहीँ एटीएस शैलेश के अलावा ऐसे लोकल हैंडलरों का भी सुराग लगा रही है,जो टीम तैयार कर पकिस्तान के लिए भारतीय सैन्य ठिकानों से जुडी जानकारियां जुटा रहे हैं। 

गौरतलब है कि शैलेश उर्फ़ शैलेन्द्र सिंह चौहान को यूपी एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। शैलेश अरुणाचल प्रदेश में सेना के लिए उनके बेस पर पोर्टर के रूप में काम कर चुका है। बताया गया है कि उससे सोशल मीडिया के जरिये दो आईएसआई हैंडलरों ने संपर्क किया था। उसे हनीट्रैप कर सेना से सम्बंधित कई जानकारियां ली गईं। जिसकी एवज में उसे पैसों का भुगतान भी किया गया।  

ये भी पढ़ें -सीएम योगी ने एशियन गेम्स के पदक विजेताओं को दी बधाई, Tweet कर लिखा ये सन्देश

संबंधित समाचार