Hamirpur Accident: नेशनल हाईवे पर फिर गई युवक की जान, भाई गंभीर, बाइक से डीजल लेने जाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत।

नेशनल हाईवे पर हमीरपुर में एक बार फिर हादसा हुआ। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

हमीरपुर, अमृत विचार। मौदहा कस्बे के बाहर से निकले कानपुर सागर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को डंपर ने बाइक सवार भाइयों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बाइक को करीब पचास मीटर दूर तक घसीटते ले गया। हादसे में एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भमौरा निवासी अबरार (19) पुत्र इदरीस अपने छोटे भाई तकी खान (16) के साथ बाइक से खेत की जुताई के लिए डीजल लेने पेट्रोल पंप जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 34 पर नरायच के निकट डंपर ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं डंपरर चालक लापरवाही से चलाते हुए लगभग पचास मीटर से अधिक बाइक को घसीटते ले गया।

जिससे अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई तकी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल घायल को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। वहीं चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता इदरीस खान किसान हैं और खेती कर परिवार चलाते हैं।

मृतक अपने परिवार में पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था, जबकि तीसरे नंबर का तकी घायल हो गया है। घर में हुई इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

संबंधित समाचार