पीलीभीत: साहब की सड़क हो गई चकाचक, पब्लिक अभी खाए हिचकोले...अभी करिए इंतजार!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। इसके बाद भी सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। नवीनीकरण तो दूर, सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिए भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। वहीं अफसरों की नजर में बेहतर काम दिखाने के लिए सही सड़कों की मरम्मत तो दूर, नवीनीकरण कर दिया गया। साहब की सड़कों  एक बार फिर चकाचक हो गई, मगर आम लोगों के लिए टूटी सड़कों पर हिचकोले खाने के सिवाय कुछ नहीं है।

बता दें कि मोहल्लों की सड़कों पर जिम्मेदारों की निगाह तो पहले से नहीं पहुंच रहीं। मगर मुख्य सड़कों की बदहाली उनसे भी नहीं छिपी। रामलीला रोड, असम हाईवे से बीसलपुर हाईवे के बीच की सड़क, असम हाईवे से बरहा की ओर आने वाली सड़क, ओवरब्रिज के बीच सर्विस रोड, चीनी मिल रोड, टनकपुर हाईवे से ठेका चौकी रोड, आवास विकास चौराहे से टनकपुर हाईवे की ओर आने वाली सड़कें शामिल है।

बारिश के दिनों में इन सड़कों से गुजरना दूभर हो जाता है। लोगों ने कई बार सड़कों की मरम्मत को लेकर शिकायत पत्र दिए। वहीं यह सड़के सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रहती है। इसके बाद भी इन सड़कों की मरम्मत को लेकर गंभीरता नहीं  दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पनप रहे सट्टे के धंधेबाज, हिस्ट्रीशीटर खाईबाड़...संरक्षक बने जिम्मेदार!

संबंधित समाचार