VIDEO: आप किसी के बच्चे को मार कर कैसे पूजा कर सकते हैं अंकल… जानवर की बलि चढ़ाने के विरोध पर दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पारंपरिक पूजा में जानवर की बलि चढ़ाने पर युवती से विवाद हो गया।

कानपुर में पारंपरिक पूजा में जानवर की बलि चढ़ाने पर युवती से विवाद हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी।

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस बुलाऊं अभी मैं, पुलिस नहीं दरोगा बुला लो बहस मत करो जाओ यहां से। आप किसी बच्चे को मार कर कैसे पूजा कर सकते है। हम आपके हाथ जोड़ रहे अंकल, आप अपने बच्चे को नही मार सकते तो किसी और के बच्चे को कैसे मार कर कैसे पूजा कर सकते है?

कुछ इस तरह के सवाल करते हुए नौबस्ता निवासी एक युवती का सुअर के बच्चे की बलि चढ़ाने जा रहे दो युवकों से विवाद हो गया। वायरल वीडियो शुक्रवार रात के भैरमपुर गांव का बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

शुक्रवार देर रात नौबस्ता थानाक्षेत्र के भैरमपुर गांव में आयोजित पारंपरिक पूजा के दौरान सुअर के बच्चों की बलि को लेकर नौबस्ता की एक युवती व ललित वर्मा नाम के युवक बीच विवाद हो गया। ललित व उसका भाई कुल देवी को प्रसन्न करने के लिए सुअर के बच्चे की बलि चढ़ाने जा रहे थे।

युवती और ललित के बीच विवाद का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद नौबस्ता पुलिस हरकत में आई और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी की।

पूछताछ के दौरान ललित ने बताया कि हर साल उनके गांव में कुल देवी को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाने की पुरानी परंपरा है। वह लोग हर साल कुल देवी को खुश करने के लिए जानवरों की बलि चढ़ाते है।

एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि पूरे गांव से चंदा एकत्र कर कुल देवी को प्रसन्न करने के लिए हर वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है। वीडियो बनाने बनाने वाली युवती को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

कुछ इस तरह का है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में एक युवक सुअर के बच्चे को पकड़ कर बैठा हुआ है, जबकि दूसरा युवक सड़क पर पूजा की थाली तैयार कर रहा है। पूजा की थाली में अगरबत्ती व कपूर और उसके पास एक बड़ा सा चाकू भी है। इसके बाद युवक अगरबत्ती जला कर मंत्र पढ़ने लगता है। 

जाओ बहस मत करो, वरना तुम गिर जाओगी 

रास्ते से गुजर रही युवती ने बलि चढ़ाते देख युवक से विरोध दर्ज कराया, जिस पर बलि चढ़ाने वाले ललित की युवती से बहस होने लगी। युवती ने कहा कि रूको हम पुलिस बुलाकर ला रहे, तो युवक बोला कि जाओ हमारा नाम ललित वर्मा है, भैरमपुर में रहते है जिसको बुलाना है बुला लाओ। युवती के विरोध करने पर आक्रोशित ललित युवती से बोला कि हमारे नाम रिपोर्ट लिखा देना, यहां से जाओ बहस न करो फालतू में… नहीं तो अभी तुम गिर जाओगी।

संबंधित समाचार