अयोध्या: हाथ पैर बांध बोरे में भर कर युवक को फेंका पुलिया के नीचे, जिला अस्पताल में भर्ती
कुमारगंज, अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डां सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के पास शनिवार को हाईवे पुलिया के नीचे 16 वर्षीय किशोर बोरे में बंद अचेत पाया गया। बोरे में बंद किशोर के हाथ-पांव बंधे थे और मुंह में पालीथीन ठुंसी पाई गई। किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दौड़ लगाने जा रहे कुछ लड़के पुलिया के पास आराम के लिए रुके। तभी नीचे किसी के जोर-जोर से सांस लिए जाने की आहट मिलने के बाद लड़कों द्वारा बोरे से आहट मिली। युवकों ने तत्काल किशोर को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दम घुटने से बेहोशी की स्थिति में पहुंचे किशोर को इलाज के लिए पहले सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया।
जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ रश्मि श्रीवास्तव द्वारा हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने किशोर का मोबाइल कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल पर एक दोस्त ने व्हाट्सएप पर मैसेज लिखा था कि आपके साथ कुछ गलत होने वाला है। अब पुलिस इसी मोबाइल के सहारे जांच कर रही है।
थाना कोतवाली इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि शिवम पुत्र सियाराम यादव निवासी मुगीशपुर रात लगभग 1:00 बजे अपने बिस्तर से गायब हो गया था। बताया कि किशोर के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : गोंडा : लखनऊ पहुंची छात्र पंचायत, गोंडा के छात्रों ने मांगा विश्वविद्यालय
