नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों को कार ने रौंदा, एक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को पर्यटकों की कार ने रौंद दिया। घटना में एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है। जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रोहित सिंह सागर ने बताया दिल्ली से छह पर्यटक साहिल रिज़वी पुत्र फारूक निवासी पालम विहार गुरुग्राम, रोहन पुत्र विनोद निवासी आर के पुरम और लखन पुत्र राजू किशनगड़ दिल्ली घूमने के लिए बीते दिन नैनीताल पहुंचे थे।

 जो शनिवार होटल से पर्यटक स्थलों की तरफ घूमने निकले थे। इसी दौरान नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ जा रही अनियंत्रित कार एचआर 26 एफडी 4787 ने सडक किनारे चल रहे पर्यटको को चपेट में ले लिया।कार की चपेट में आने से दिल्ली के तीन पर्यटक घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने एक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली एम्स हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

घटना के बाद कार चालक उत्तर प्रदेश सीतापुर निवासी अर्पण दीक्षित ने बताया सभी लोग कैंची धाम घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे और आज सुबह होटल ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उनकी कर के ब्रेक फेल हो गए जिससे कार अनियंत्रित हो गई। वहीं मामले में एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार