खटीमा: युवक के आत्महत्या करने के मामले पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
गूलरघाटी देहरादून निवासी शिवप्रसाद भट्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उसका पुत्र रजनीश भट्ट सितारगंज रोड पर किराए के मकान में रहता था। तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके पुत्र को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था।
जिससे परेशान होकर उसके पुत्र ने 26 सितंबर को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिव प्रसाद पांडे की तहरीर पर योगिता पांडे, प्रकाश पांडे, गीता पांडे, विवेक पांडे और भूपेंद्र पांडे के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की विवेचना चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी को सौंपी गई है।

संबंधित समाचार