किच्छा: भाजपा नेता का भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। भाजपा नेता का भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता भाई की खोज के लिए भाजपा नेता एवं उनके परिजनों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।भाजपा नेता ने कोतवाली पुलिस को भाई की गुमशुदगी  दर्ज कराते हुए सकुशल बरामद करने की मांग की है। कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में नगर के बोरिंग गली, वार्ड 14  निवासी भाजपा नेता भूपेंद्र राय ने बताया कि उनका 32 वर्षीय भाई शिवेंद्र राय 29 सितंबर की शाम करीब 5:30 बजे अचानक लापता हो गया।

काफी खोजबीन के बाद भी शिवेंद्र राय का कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लापता शिवेंद्र के एटीएम कार्ड से रुद्रपुर स्थित एटीएम मशीन से 10 हजार रुपए की निकासी की गई है।

शिवेंद्र का मोबाइल घर पर होने के कारण जब पैसे निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया तो परिजनों को जानकारी हुई। मैसेज के बाद परिजन रुद्रपुर पहुंचे और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से शिवेंद्र की खोज की, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। 

संबंधित समाचार