हरदोई : बंटवारे के झगड़े में युवक को तमंचे से मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। बंटवारे की ज़मीन पर रास्ते को ले कर चल रहे झगड़े में शौच के लिए जा रहे युवक को तमंचे से गोली मार कर उसे ज़ख्मी कर दिया गया। पुलिस बेनीगंज कोतवाली के नयागांव मझिगवां में शनिवार की देर रात हुई वारदात की जांच कर रही है।

बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के नयागांव मझिगवां निवासी 36 वर्षीय महेंद्र पुत्र रामेश्वर शनिवार की देर रात शौच के लिए जा रहा था। बताते हैं कि उसी बीच वहां पहले से छिपे बैठे विपिन कुमार, उसके भाई प्रदीप कुमार व कपिल कुमार के अलावा मोसेरे भाई देशभक्त निवासी भदहा कोतवाली बेनीगंज ने महेंद्र को तमंचे से गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। गोली चलने की आवाज़ सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े। वहां देखा महेंद्र ज़ख्मी हालत में पड़ा हुआ था। उसके घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गई,जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज से उसे 100 बेड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

वारदात के बारे में बताया गया है कि महेंद्र और हमलावर एक ही परिवार के है। 6 बीघा ज़मीन का दोनों के बीच 3-3 बीघे का बंटवारा हो चुका था। हमलावरों ने अपने 3 बीघे के हिस्से की ज़मीन पर मकान बना लिया,जबकि महेंद्र के हिस्से की ज़मीन से रास्ता मांग रहें हैं। वहीं से जबरन ट्रैक्टर निकालते रहते थे।उसी को ले कर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: गर्भपात में लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार