लखनऊ: गर्भपात में लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

लखनऊ: गर्भपात में लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

लखनऊ/ निगोहां, अमृत विचार। नगराम क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में गर्भपात के दौरान हुई लापरवाही से महिला की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना के बाद अस्पताल का स्टॉफ भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के कलंदर खेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी कृष्णकुमारी को माहवारी की समस्या थी। इस पर शुक्रवार को समेसी के लीलावती अस्पताल में दिखाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच माह का गर्भ होने की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि बच्चा खराब हो गया है और बच्चेदानी में संक्रमण फैल रहा है, लिहाजा तत्काल गर्भपात करना पड़ेगा। आरोप है कि शनिवार को गर्भपात के बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

अस्पताल प्रशासन ने मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही। इससे नाराज परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर नगराम पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को शांत कराकर उपचार के लिए महिला को मोहनलालगंज के लिए भेजा। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल सामने शव वाहन को रोड पर लगाकर निगोहा-नगराम मार्ग को जाम करने की कोशिश करने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया।

क्या बोले सीएमओ...

इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि अस्पताल में इलाज में लापरवाही की गई है तो कार्रवाई की जाएगी.... डॉ. एपी सिंह, डिप्टी सीएमओ।