रुद्रपुर: मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली इलाके के ग्राम रायपुर में सुबह के वक्त सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। यहां सगे चाचा ने मामूली विवाद के बाद अपने ही भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी से हत्यारोपी चाचा की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल व एसएसआई के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर दिया है।  

जानकारी के अनुसार ग्राम रायपुर के रहने वाले तारा सिंह की गांव में ही दस एकड़ के करीब जमीन है और परिवार के साथ खेती बाड़ी कर गुजर बसर करते हैं।

बताया जा रहा है कि खेत में पानी लगाने को लेकर उनका सबसे छोटा 28 वर्षीय बेटा राजेंद्र उर्फ राजा सिंह रविवार की सुबह 10 बजे गांव में ही रहने वाले चाचा सुच्चा सिंह के घर के पास लगे बिजली के पोल से विद्युत कनेक्शन जोड़ने के लिए गया था। इस बीच बिजली का तार लगाने को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

इस बीच चाचा ने आवेश में आकर 315 बोर का तमंचा भतीजे राजा के सीने पर सटाकर फायर झोंक दिया और गोली चलाकर मौके से फरार हो गया। गोली लगत ही राजा जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई अर्जुन गिरि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार