रुद्रपुर: एसएसपी ने किया हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरिक मैस का लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जवानों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन में सीएसआर के तहत आधुनिक प्री फैब्रिकेटेड बैरक और मॉर्डन प्री फैब्रिकेटेड किचन का लोकार्पण किया। उन्होंने अधीनस्थों को आदेशित किया कि निर्माणाधीन भवन के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।

रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस का जवान विषम परिस्थितियों में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। उनकी बेहतरी के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस वेलफेयर के लिए मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक व मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड किचन का निर्माण कराया गया है। इसके लिए इंटार्क बिल्डिंग कंपनी का सहयोग लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें 50 से अधिक लोग एक साथ रह सकते हैं और आधुनिक किचन का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सीएसआर के तहत कई निर्माण कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी क्राइम मनीषा जोशी आदि मौजूद रहे।