गैस सिलेंडर लीक होने से भड़की आग, चार साल के मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गैस सिलेंडर लीक होने से रसोई में आग भड़क गई। जिसकी चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना जयहर पंचायत के चाकली गांव की है। वीरवार दोपहर घर में एक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। इसको लेकर घर में मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था थे।

 इसी बीच गैस सिलेंडर लीक होने से रसोई में अचानक आग लग गई। आग लगते ही परिवार के सदस्य रसोई से बाहर की तरफ भागे, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि 4 वर्षीय नमन पंवार भीतर ही फंस गया है। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दौरान मासूम बच्चे के पिता नेकराम ने नमन को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था। 

बताया जा रहा है कि जब तक बच्चे को आग से निकाला गया, तब तक वो 80 से 90 प्रतिशत झुलस चुका था। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया, लेकिन नमन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही नमन की मौत हो चुकी थी। बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान लेखराज ने गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग में चार वर्षीय नमन की मौत पर शोक प्रकट किया है। 

ये भी पढे़ं- ‘इंडिया’ ब्लॉक पंजाब कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद टूट जाएगा: अनुराग ठाकुर

 

संबंधित समाचार