हल्द्वानी: 5.5 की तीव्रता से आया भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले
हल्द्वानी, अमृत विचार। अभी 2.51 मिनट पर भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए ।
भूकंप का केंद्र नेपाल के भाटेखोला में बताया जा रहा है। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक दोपहर के 2.51 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। बहरहाल भूकंप के बाद अब लोग फोन और अन्य माध्यमों से परिचितों का हाल जान रहे हैं फिलहाल खबर लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
