UP: सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद ने जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से की मुलाकात, चुनाव को लेकर कहीं ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद ने जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से की मुलाकात।

फर्रुखाबाद में सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद ने जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से की मुलाकात। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बदलाव जरूर होगा।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बदलाव चाहती है। यह बात मंगलवार को सपा के पूर्व मंत्री व आजमगढ़ सदर सीट से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कही। वह सेंट्रल जेल में बंद चार बार सांसद व पांचवीं बार के विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करने आये थे।रमाकांत से मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बदलाव चाहती है।

पूर्व मंत्री ने दावे के साथ कहा कि बदलाव जरूर होगा। जेल में बंद रमाकांत यादव के संबंध में उन्होंने बताया कि रमाकांत चार बार सांसद व पांचवीं बार के विधायक रह चुके है। रमाकांत की पैरवी के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मंत्री ने दो टूक लहजे में कहा कि यह न्यायालय का मामला है। न्यायालय जो फैसला देगा हम सब को मान्य होगा।

जेल में रमाकांत को कोई दिक्कत तो नही हो रही है के जबाब में पूछे जाने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जेल तो जेल है, वहां दिक्कतें ही दिक्कतें होती हैं। जेल की दिक्कतों पर बोलना न इंसाफी होगी। उनके साथ नफीस अहमद विधायक गोपालपुर, अखिलेश यादव पूर्व विधायक मुबारकपुर, कमलाप्रसाद पूर्व एमएलसी, रमाकांत के बेटे रजनीकांत आजमगढ़, सपा जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद चंद्रपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी विधानसभा प्रभारी नवल किशोर शाक्य मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार