हल्द्वानी: बाइक के लिए घर से निकाला, पीटकर अधमरा किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महज चार माह में सात फेरों का बंधन टूट गया। दहेज के लिए ससुरालियों ने बहू को प्रताड़ित किया और उसे पीट कर अधमरा कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत सभी ससुरालियों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

पुलिस को दी तहरीर में बजवालपुर रामपुर रोड निवासी श्यामली पुत्री शिशिर मंडल ने बताया कि इसी वर्ष 24 अप्रैल को उसकी शादी शिवपुर दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर निवासी आकाश तपाली पुत्र नरेश तपाली से हुई थी।

श्यामली के मुताबिक दिहाड़ी मजदूर होने के बावजूद पिता ने उचित दान दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति आकाश, बड़ा भाई विकास, भाभी शुपर्णा तपाली, ससुर नरेश और जीजा राजेन्द्र राय उसे बाइक और दो लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और हाईस्कूल की मार्कशीट जब्त कर ली। कहा कि अगर तू पैसे नहीं लाती तो तेरे नाम से लोन लेंगे।

20 मई को उसे पीटकर घर से निकाल दिया। तीन दिन बाद पति उसे झूठ बोलकर वापस ले गया और सारे जेवरात छीन लिए। 24 सितंबर को सभी ने मिलकर उसे पीटा और मायके छोड़ गए। पिटाई से वह चलने-फिरने को मोहताज हो गई। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 

संबंधित समाचार