गोरखपुर में रिमझिम फुहारों से बदला मौसम, लोगों को हुआ सर्दी का एहसास

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोरखपुर। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार को बारिश के बाद आज बुधवार को भी आसमान पर बादल छाए दिनभर बादल छाने और रिमझिम फुहारों से लोगों को सर्दी का एहसास हुए। दिन भर बारिश होने से लोग तर-बतर होते रहे। मौसम विभाग ने अभी तीन दिन तक लगातार ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान लगाया है। 

मौसम विभाग की मानें तो नार्थ-ईस्ट बंगाल में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते शनिवार दोपहर बाद से मानसून में बदलाव हुआ। बता दें कि इससे पूर्व तेज धूप के चलते लोग उमस से बेहाल थे। लेकिन रातभर रिमझिम बारिश के बाद से मंगलवार सुबह से ही बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को सावन माह और सर्दी का एहसास हुआ। 

यह भी पढ़ें: संजय सिंह के घर छापेमारी पर बोले सीएम अरविंद, कहा- ईडी को संजय सिंह के घर कुछ नहीं मिला

संबंधित समाचार