फर्जीवाड़ा: नकली अंगुलियों के निशान से कौशल प्रशिक्षण, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद समेत 56 जिलों के 141 केंद्र चिह्नित
बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने वाली नामित एजेंसी ने की एमडी से शिकायत
प्रशांत सक्सेना, लखनऊ, अमृत विचार। उप्र कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण में फिर फर्जी उपस्थिति का खेल शुरू हो गया है। लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर समेत 56 जिलों में फर्जी एवं कूटरचित उपस्थिति दर्ज कराने की बात सामने आई है।
यह शिकायत बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराने को नामित की गई एक एजेंसी ने मिशन निदेशक से की है और संबंधित जिलों में संचालित 141 केंद्रों में गड़बड़ी की आशंका जताई है। जहां, प्रशिक्षण प्रदाताओं, एजेंसी व ऑपरेटरों द्वारा बोयोमेट्रिक मशीन में नकली अंगुलियों के निशान बनाकर उपस्थिति दर्ज कराने का बराबर प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को मिशन निदेशक रमेश रंजन ने गंभीरता से लेकर संंबंधित जिलाधिकारी को केंद्र व उपस्थिति की जांच कराने को पत्र लिखा है।
यूआईडीएआई की तकनीकी टीम करेगी जांच
गड़बड़ी की आशंका पर चिह्नित किए गए केद्रों की सूची एजेंसी ने मिशन निदेशक को दी है। जो संबंधित जिलाधिकारी को भेजी गई है। इसकी जांच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की तकनीकी टीम उपस्थिति के लिए नामित एजेंसी के साथ करेगी और फर्जीवाड़े में लिप्त पाए जाने दोषियों पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदाता व केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन जिलों में फर्जी उपस्थिति
लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, उन्नाव, सहारनपुर, शाहजहांपुर, अयोध्या, चित्रकूट, औरैया, जालौन, बाराबंकी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, फतेहपुर, लखीमपुर, महोबा, कासगंज, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, आगरा, देवरिया, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, आजमगढ़, बागपत, बलिया, ललितपुर, महारागंज, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुज्जफरनगर, प्रयागराज, संतकबीर नगर, शामली, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र।
इस मामले की विभागीय जांच चल रही है। जिलों को भी जांच के लिए लिखा गया है। किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी..., रमेश रंजन, मिशन निदेशक, उप्र कौशल विकास मिशन।
यह भी पढ़ें:-AS Officer अभिषेक सिंह के इस्तीफे पर विभाग कर रहा मंथन, जानें वजह
