IAS Officer अभिषेक सिंह के इस्तीफे पर विभाग कर रहा मंथन, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह के इस्तीफे पर विभागीय तकनीकी पेंच नजर आ रहा है। दरअसल, अभिषेक सिंह ने निलंबन अवधि में अपना इस्तीफा दिया है। इसे स्वीकार किया जाए या न किया जाए, इस पर केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से राय ली जाएगी। इस बीच चर्चा है कि अभिषेक इस्तीफा स्वीकार होने के बाद सक्रिय राजनीति में उतर कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

अभिषेक सिंह ने इस्तीफा देने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव नियुक्ति को भेजे पत्र में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से नौकरी कर पाने की स्थिति नहीं है। इसीलिए वह भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे रहे हैं।

इसके बाद नियुक्ति विभाग ने उनके इस्तीफे पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभिषेक सिंह को अभिनय का भी शौक है और वे वेब सिरीज के साथ ही छोटी-मोटी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों वह जौनपुर की राजनीति में सक्रिय हैं और राजनीतक मंच भी साझा कर रहे हैं। समझा जा रहा है कि इस्तीफा स्वीकृत होते ही वह अपनी नई पारी की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी द्वारा दाखिल चुनाव याचिका पर लगाया 10 हजार का जुर्माना

संबंधित समाचार