बरेली: प्रभारी मंत्री की बैठक में हंगामा, विधायकों ने अधिकारियों पर बात ना सुनने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में हंगामा हो गया। फरीदपुर विधायक समेत अन्य कई विधायकों ने भी अफसरों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया।

जनप्रतिनिधि बोले, विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है l प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को एमपी और विधायकों से सामंजस्य बनाकर विकास कार्यों को रफ्तार देने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- आरोप: चुनावी रंजिश में संग्रह अमीन को एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया गया था

कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर करीब 12.30 बजे तक बैठक चली। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़कों का निर्माण जल्द करने के करने के निर्देश दिए।

मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा की समीक्षा बैठक में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। जिलाधिकारी को जमीन और राजस्व से जुड़े मामलों को जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डीसी वर्मा, एमपी आर्य, प्रो श्याम बिहारी समेत डीएम, एसएसपी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बरेली: कांग्रेसियों ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- जो उनके खिलाफ सही बयानबाजी करता है उसको किया जा रहा परेशान

 

संबंधित समाचार