काशीपुर: सास ने दामाद की करवा दी पिटाई, दामाद ने पुलिस को सौंपी तहरीर
काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी सास और पांच अन्य लोगों के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा, महुआखेड़ागंज निवासी हरविंदर सिंह ने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 सितंबर 2023 की शाम उसकी सास राजो कौर अपने मायके आई हुई थी।
दूसरे दिन वह पीड़ित के घर पहुंच गई और बिना बात पर गाली-गलौच करने लगी। जिसका विरोध करने पर उसने मंजीत सिंह, कुलजीत सिंह, कालू, सुरांग कौर निवासी ग्राम खाई खेड़ा व दिलबाग सिंह निवासी ग्राम टाण्डा थाना जसपुर को भी वहां बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की। जिससे वह चोटिल हो गया और वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
