संभल: धान से लदी पिकअप से कुचल कर बालक की मौत, लगाया जाम...ग्रामीणों की थाना प्रभारी से हुई तीखी नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एक घंटे तक उठने नहीं दिया शव, एसडीएम ने समझा-बुझा कर जाम खुलवाया, चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

संभल/चन्दौसी/कुढ़फतेहगढ़, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव राजथल में तेज रफ्तार धान से लदी पिकअप ने नौ वर्षीय बालक को रौंद दिया। सिर पर पहिया उतरने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाया और शव नहीं उठने दिया। इस दौरान ग्रामीणों की थाना प्रभारी से तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। एक घंटे बाद जाम खुलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। पीड़ित पिता की ओर से चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

गांव राजथल निवासी मुनेश कुमार पुत्र धीरेंद्र यादव मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर ही मकान बना कर परिवार के साथ रह रहा है। मुनेश का इकलौता बेटा अभिकांत (9) को चन्दौसी के गांव असालतपुर जारई स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी का छात्र था। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे अभिकांत स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ था और घर के पास ही दुकान से बिस्कुट का पैकेट लेने के गया था।

दुकान से लौटते समय बिचैटा चौराहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार धान से लदी बुलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी ने बालक को रौंद दिया। सिर के ऊपर से गाड़ी का पिछला पहिया उतर गया। जिससे बालक अभिकांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा देख चालक ने भागने का प्रयास किया तो आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ लिया और एक मकान में बंद कर दिया। परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर सड़क के दोनों ओर बल्लियां लगा कर जाम लगा दिया।

पुलिस ने शव उठाने की कोशिश की तो तीखी नोकझोंक हो गई। पता लगने पर एसडीएम संदीप कुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया। तब कहीं एक घंटे बाद जाम खुल सका। इसके बाद पुलिस शव को उठा सकी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में कर चालक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की ओर से चालक नसीर अहमद निवासी गांव रझेड़ा थाना पटवाई जिला रामपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। 

ओवरलोड थी पिकअप गाड़ी, एआरटीओ ने की कार्रवाई 
चन्दौसी। धान से लदी जिस बुलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर बालक अभिकांत की मौत हुई वह ओवरलोड थी। जाम के दौरान ग्रामीणों ने गाड़ी को सीज करने की भी मांग की। जिससे एआरटीओ पीके सरोज मौके पर पहुंचे और धर्मकांटा पर गाड़ी की तौल कराई। तौल कराने पर गाड़ी ओवरलोड पायी गई। एआरटीओ ने बताया कि गाड़ी को सीज कर कार्रवाई की गई है। 

इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे परिजन
चन्दौसी। हादसे में इकलौते बेटे अभिकांत की मौत का सदमा परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची मां गुड्डो देवी व पिता मुनेश कुमार शव देख कर बिलख पड़े। मुनेश की शादी 14 साल पहले हुई थी। काफी समय तक कोई संतान नहीं हुई। मन्नतों बाद एक बेटा हुआ। जिसे सड़क हादसे ने छीन लिया। 

सड़क हादसे में बालक की मौत की सूचना पर मैने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली है।  पीड़ित पिता की ओर से चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। चालक को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। -कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी, कुढ़फतेहगढ़। 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मदर किचन होटल के तीसरी मंजिल पर लगी आग, सुरक्षित बचाए गए कर्मी

संबंधित समाचार