संभल: महिला सचिव के कुंडल उतरवाने वाले बीडीओ का तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तबादला कर एनआरएलएम से अटैच कर दिया गया है

संभल/बहजोई, अमृत विचार। 7000 रुपये नहीं देने पर भरी बैठक में महिला पंचायत सचिव के कुंडल उतरवाने वाले बीडीओ रजपुरा पर गाज गिर गई है। बीडीओ का तबादला कर एनआरएलएम से अटैच कर दिया गया है। तबादले की जानकारी मिलते ही बीडीओ छुट्टी पर चले गए हैं। अमरजीत सिंह को रजपुरा का नया बीडीओ बनाया गया है।

रजपुरा विकासखंड में बुधवार को पंचायत सचिवों की बैठक के दौरान बीडीओ शिवप्रताप परमेश ने ग्राम पंचायत में लगे पत्थर की एवज में 7000 रुपये तत्काल न देने पर महिला सचिव मीना का मोबाइल फोन कब्जे में लेने के साथ ही उनके कुंडल भी उतरवा लिए थे। अमृत विचार ने इस घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इसके बाद जिलेभर के पंचायत सचिवों ने लामबंद होकर बीडीओ के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर धरना देकर कार्रवाई की मांग उठाई थी। ग्राम प्रधान भी बीडीओ के खिलाफ धरने पर बैठ गये थे। शुक्रवार को डीएम मनीष बंसल के अनुमोदन पर डीडीओ रामाशीष ने महिला सचिव के कुंडल उतरवाने वाले बीडीओ शिव प्रताप परमेश का तबादला करते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यालय से अटैच कर दिया। आजीविका मिशन कार्यालय में तैनात अमरजीत सिंह को रजपुरा का नया डीडीओ नियुक्त किया गया है।

डीडीओ करेंगे महिला सचिव के आरोपों की जांच
बहजोई : भरी बैठक में महिला सचिव के कुंडल उतरवाने को लेकर फजीहत होने पर आरोपी बीडीओ शिवप्रताप परमेश का तबादला हो गया। कार्रवाई तबादले तक ही सीमित नहीं है। महिला सचिव ने आरोपों को लेकर सबूत दिये तो निलम्बन भी तय माना जा रहा है। इस प्रकरण की जांच के लिए सीडीओ कमलेश सचान ने डीडीओ रामाशीष को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश डीडीओ ने दिए हैं।

तबादला होते ही 15 दिन की छुट्टी पर गए बीडीओ
बहजोई : जैसे ही महिला सचिव मीना के कुंडल उतरवाने के मामले में डीएम के अनुमोदन के बाद डीडीओ रामाशीष ने रजपुरा के बीडीओ शिव प्रताप परमेश का स्थानांतरण किया तो तबादले की जानकारी मिलते ही आरोपी बीडीओ शिव प्रताप परमेश 15 दिन की छुट्टी लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें:- अवैध प्रवासियों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई के विरूद्ध अफगान गायकों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार