चित्रकूट : संपत्ति के लिए दो पुत्रों ने दिनदहाड़े पिता का कुल्हाड़ी से रेता गला, हत्या की रिपोर्ट दर्ज
रामनगर/ चित्रकूट, अमृत विचार। देउंधा में महिला की हत्या के मामले का रैपुरा पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी कि थाना क्षेत्र में एक और वारदात हो गई। बगरेही गांव में नेशनल हाईवे के किनारे चबूतरे पर बैठे एक वृद्ध का उसके दो पुत्रों ने कुल्हाड़ी से गला रेत दिया। इसके बाद वे भाग भी गए। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ निष्ठा उपाध्याय, थाना प्रभारी शैलेंद्र चंद्र पांडेय आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक के बड़े बेटे ने दोनों भाइयों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटनाक्रम के अनुसार, रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरेही निवासी राधेश्याम द्विवेदी (75) शुक्रवार को रोज की तरह एनएच किनारे अपने घर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे थे। उनके बड़े बेटे कमलेश ने बताया कि शाम लगभग चार बजे उसके अविवाहित भाइयों पारसनाथ और त्रिवेणी ने वहीं पहुंचकर कुल्हाड़ी से पिता का गला रेत दिया और भाग गए। उसने दोनों भाइयों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की सूचना पर एएसपी, सीओ और एसओ रैपुरा पहुंचे। डॉग स्क्वायड ने भी सुराग तलाशने की कोशिश की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
.jpg)
जमीन के पैसे के लिए की हत्या
मृतक के पौत्र और कमलेश के बेटे ब्रजेंद्र ने बताया कि उसके दोनों चाचा अविवाहित थे और अक्सर ट्यूबवेल में ही रहते थे। उसने बताया कि कुछ दिन पहले राधेश्याम ने जमीन बेची थी। इसके पैसे को लेकर अक्सर दोनों विवाद करते थे। ब्रजेंद्र के अनुसार, चाचाओं का चालचलन ठीक न होने से बाबा रोजमर्रा के खर्च के अलावा पैसा नहीं देते थे। इसको लेकर भी दोनों उनसे नाराज रहते थे।
किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश
इस हत्याकांड का सबसे दुखद पहलू यह है कि पूरी वारदात सरेशाम हुई और चहलपहल वाले इलाके में हुई पर वृद्ध को बचाने कोई नहीं पहुंचा। इसको लेकर अपर एसपी ने लोगों को फटकारा भी कि वारदात होती रही और कोई आगे तक नहीं आया।
.jpg)
तलाश में लगीं टीमें
अपर एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। आरोपियों के महाराष्ट्र या गुजरात भागने की आशंका है। ऐसे में मानिकपुर और कर्वी स्टेशनों में भी निगाह रखी जा रही है। युवकों की निशानदेही के लिए एक टीम के साथ मृतक के पौत्र और दूसरी टीम के साथ एक अन्यग्रामीण को भेजा गया है।
आरोपियों ने किया सबके जाने का इंतजार
नेशनल हाईवे के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे जिस चबूतरे पर वृद्ध की हत्या हुई, वहां चहलपहल रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना इस गांव के बुजुर्ग यहां बैठते हैं। हत्यारोपियों ने इनके जाने का इंतजार किया और जब वृद्ध पिता अकेले रह गया तो उसकी हत्या कर दी।
पुलिसकर्मियों पर जताई नाराजगी
एएसपी ने पुलिसकर्मियों पर भी नाराजगी जताई। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने एएसपी को बताया कि वे लोग भौरी को पास आलाकत्ल ढूंढ रहे थे। इस पर एएसपी ने नाराजगी जताई और इनको डपटा कि हत्या यहां हुई और कुल्हाड़ी वहां ढूंढ रहे हो। एएसपी के तेवर से साफ था कि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय है। वैसे भी भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई हत्या से पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान लगे हैं।
ये भी पढ़ें -हरदोई : दामाद ने घर के आंगन में सो रही सास पर किया बांके से वार
