गोरखपुर: गगहा के एक कालेज में शोहदे करते हैं छात्राओं से छेड़छाड़, स्कूल प्रबंधक ने पुलिस से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोरखपुर। सीएम योगी के गृह जनपद में शोहदों के हौसले बुलंद हैं। शोहदे राह चलती छात्राओं को परेशान कर रहे हैं। मामला गगहा इलाके में मौजूद एक इंटर कॉलेज का है। यहां के स्कूल प्रबंधक ने छात्राओं से छेड़खानी का आरोप लगाया है। प्रबंध ने आरोप लगाया है कि जब छात्राएं उनके कॉलेज आती-जाती हैं तो मनचले बाहर खड़े हो जाते हैं और छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं।

उन्होंने बताया कि जब कई शिकायतें मिलीं तो उन्होंने शोहदो के माता  पिता को बुलाया और बात की तब भी शोहदों में कोई सुधार नहीं आ पाया है। स्कूल प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत थाने में की है। हालांकि, प्रबंधक पुलिस को पीड़ित लड़कियों का नाम, पता नहीं बता रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि शोहदे इससे उन लड़कियों को और ज्यादा परेशान करेंगे।

बताया जा रहा है कि दो आरोपियों में से एक आरोपी के परिवार से प्रबंधक की पुरानी रंजिश है। प्रबंधक ने पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि जब उन्होंने आरोपियों के परिवार को बुलाया तो एक सप्ताह तो सब ठीक रहा लेकिन धीरे धीरे फिर वहीं टीका टिप्पणी शुरू हो गई। प्रबंधक ने बताया कि इसी डर के कारण छात्राओं ने स्कूल आना तक छोड़ दिया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का नया कीर्तिमान, एक दिन में बनाए 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड

संबंधित समाचार