सिक्किम में बादल फटने की घटना में कासगंज का सैनिक लापता, अनहोनी की आशंका
सेना कार्यालय से डीएनए टेस्ट के लिए परिवार के पास आया बुलावा
कासगंज, अमृत विचार। सिक्किम में हुई बादल फटने की घटना में कासगंज का लाल भी लापता हो गया है। सिक्किम सेना में तैनात कासगंज का जवान बीते मंगलवार से लापता है। उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा है। सेना कार्यालय से कुछ फोटो भी शिनाख्त के लिए परिवार को भेजे गए लेकिन अभी शिनाख्त की पुष्टि नहीं हुई है। इधर सेना कार्यालय से परिवार के पास डीएनए टेस्ट के लिए बुलावा आया है।
मंगलवार को सिक्किम में बादल फटने की घटना हुई। इस घटना में करीब 23 सेवा के जवान लापता हो गए। 22 जवानों के शव बरामद हो चुके हैं और एक अभी भी लापता है। इधर कासगंज के गांव सलेमपुर पीरौंदा निवासी रासबिहारी गुरहार पुत्र स्वर्गीय रामवीर सिंह भी इसी घटना में लापता हुए हैं। वह वर्ष 2004 में सेवा में भर्ती हुए और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सिक्किम में थी। पांच बड़े भाई गांव में रहते हैं। जबकि पत्नी और दो बच्चे दिल्ली में आर्मी क्वार्टर में रहते हैं।
परिवार के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तब से भी बेहद चिंतित हैं। इधर सेना कार्यालय से कुछ फोटो भी शिनाख्त के लिए भेजे गए, लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं बरामद किए गए शवों की शिनाख्त के साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए भाई और पत्नी को सिक्किम बुलाया गया है। परिवार के लोग सिक्किम रवाना हुए हैं। पूरे परिवार और गांव में अनहोनी की आशंका को लेकर चिंता बनी हुई है।
टूट गया संपर्क, नहीं मिल रही सुध
सैनिक की पत्नी और परिवार के लोगों का रो-रो का बुरा हाल है। बीते मंगलवार को जैसे ही सिक्किम में बादल फटने की घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो उन्होंने सैनिक रासबिहारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन तब से लेकर अब तक कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे अनहोनी की आशंका और भी बढ़ रही है।
छह भाइयों में सबसे छोटा है रास बिहारी
रास बिहारी पांच भाई हैं। पांच बड़े भाई गांव में रहते हैं। माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह सबसे छोटा भाई है। उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह अपने परिवार का बेहद लाडला रहा है। बड़े चार भाइयों को बेहद घबराहट है।
मिट गई परिजनों की भूख प्यास
परिजनों की भूख प्यास मिट गई है। परिवार में लोग इतने परेशान है कि भी सेना मुख्यालय से भी संपर्क में जुटे हुए हैं। इधर सैनिक की पत्नी हर पल गांव में अपने पति के बड़े भाइयों को फोन कर जानकारी ले रही है और वह बेहद परेशान है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मुफलिसी जिंदगी को मिला समाजसेवियों का सहारा
