बरेली: लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए नए मतदाता बढ़ाने की जरूरत
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ की वोटर लिस्ट और नए मतदाता जुड़वाने का काम करें। कार्यकर्ता बूथ पर मजबूत होंगे तो ही लोकसभा में जीत पाएंगे। यह बातें जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने पार्टी कार्यालय में बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि नेता जी की प्रथम पुण्य तिथि पर पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपा की गलत नीतियों की पोल खोलने की जरूरत है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा हम मजबूत स्थिति में हैं, बस हमें अपने बूथ पर जी तोड़ मेहनत करने की जरूरत है।
बैठक को पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने भी संबोधित किया। इस दौरान पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, मो. खालिद खान, गोविंद सैनी, गौरव सक्सेना, समर्थ मिश्रा,अनिल जौहरी, मोहित सक्सेना, अतुल पाराशरी,धीरज यादव हैप्पी मौजूद रहे। हालांकि बैठक में नगर निगम के पार्षदों की संख्या कम रही।
ये भी पढे़ं- बरेली: गौ रक्षक के साथ पुलिस ने दिखाई गुंडागर्दी, जेल भेजने की दी धमकी
