मुरादाबाद : कपूर कंपनी पुल बंद होने पर शिवसैनिकों ने जताई नाराजगी, डीआरएम का पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कपूर कंपनी पुल चालू को लेकर डीआरएम का पुतला फूंकते शिव सैनिक।

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिवसेना के मंडल प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने कपूर कंपनी पुल से आवागमन बंद करने से लोगों की हो रही परेशानी पर जुलूस निकाल कर नाराजगी जताई। उत्तर रेलवे के डीआरएम का पुतला दहन किया।  मंडल कार्यालय गायत्री नगर, लाइनपार से केल्टन हाई स्कूल, चिड़िया टोला होते हुऐ कपूर कंपनी चौराहा तक शिवसैनिकों ने जलूस निकाला। इसमें कपूर कंपनी पुल चालू करने व कपूर कंपनी पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद (उ.रे) का कपूर कंपनी चौराहे पर पुतला फूंका।

 जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि लाइनपार की लाइफ लाइन कपूर कंपनी का पूल लगभग एक साल से बंद है। इससे सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों, अधिवक्ताओं को लोकोशेड के पुल से कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर जाना पड़ता है। जिसमें समय व पैसा दोनों अधिक लगता है। जनहित की इस प्रमुख समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान नहीं है। 

चेतावनी दी कि यदि कपूर कंपनी पुल से आवागमन शुरू नहीं हुआ तो अगली बार महाप्रबंधक उत्तर रेलवे के आने पर उनका पुतला दहन करेंगे। पुतला दहन के दौरान भवानी सेना की जिला अध्यक्ष ठाकुर मंजू राठौर, महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, जिला उप प्रमुख कुशल सिंह, जिला सचिव विजय सेठ, राकेश कठेरिया, कपिल सैनी, बबिता सैनी, राजबाला कश्यप, इंद्रावती कश्यप, सरोज देवी, राहुल सागर, ओमप्रकाश सैनी, प्रमोद सागर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिलाओं का पीछा करने वाले ने की छेड़छाड़, समझौते का झांसा देकर मारापीटा...आठ लोगों को किया नामजद

 

संबंधित समाचार