अमरोहा: नहाने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गाजियाबाद से पीएसी पहुंची, स्थानीय गोताखोर भी कर रहे तलाश

फोटो- गंगा में युवक की तलाश करती टीम।

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। तिगरी गंगा धाम में स्नान को आया युवक नदी में डूब गया। आसपास स्नान कर रहे लोगों ने उसे डूबते देख शोर मचा दिया। घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया। स्थानीय गोताखोर भी युवक की तलाश में जुट गए लेकिन उसका पता नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से पीएसी को बुलाया है। पीएसी के जवानों द्वारा युवक की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: बुखार से दो लोगों की मौत, गांव में दहशत

गांव तिगरी निवासी इकबाल का 25 वर्षीय बेटा सुलेमान रविवार की दोपहर स्नान करने के लिए गंगा घाट पर गया था। नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख आसपास के लोग उसे बचाने के लिए गंगा में कूदे, लेकिन तब तक वह आंखों से ओझल हो गया। युवक के गंगा में डूबने की खबर मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर आ गए। स्थानीय गोताखोरों ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। 

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गाजियाबाद से पीएसी की टीम भी बुला ली। पीएसी के जवानों ने युवक की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों के मुताबिक सुलेमान ई-रिक्शा चलाता है।

कल उसके साले का निकाह है। इसके चलते वह ससुराल जाने की तैयारी कर रहा था। ससुराल जाने से पहले वह गंगा नदी में स्नान करने चला गया और डूब गया। कोतवाल हरीश वर्धन ने बताया कि युवक का भी कुछ पता नहीं चल सका है तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: जानलेवा बुखार से दो महिलाओं की मौत, सहमे लोग

संबंधित समाचार