बरेली: बुखार का प्रकोप... 326 बेड पर 400 से अधिक मरीज भर्ती, स्टाफ भी बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ओपीडी में आने वाले 20 प्रतिशत मरीजों में बुखार की पुष्टि, जिला अस्पताल के सभी वार्ड फुल

बरेली, अमृत विचार। जिले में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लाइनें लग रही हैं। जिला अस्पताल में डेंगू-मलेरिया के साथ सभी 17 वार्डों के 326 बेड फुल हो गए हैं। मौजूदा समय में बेड से अधिक 400 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को 1500 के करीब मरीज इलाज के लिए पहुंचे।

जिला अस्पताल प्रबंधन कई बरसों से मानव संसाधन की कमी से जूझ रहा है। यहां डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी की वजह से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रहीं है। अस्पताल में स्थाई स्टाफ नर्स के 63 पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष 42 तैनात हैं। वहीं आउटसोर्सिंग से 48 पदों के सापेक्ष 39 स्टाफ ही तैनात हैं। वहीं डॉक्टरों के 43 पदों के सापेक्ष महज 24 डॉक्टर ही तैनात हैं। बुखार के मरीजों के संपर्क में आने से स्टाफ भी चपेट में आ रहा है। इसकी वजह से स्टाफ की कमी हो रही है और मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है। नर्सिंग स्टाफ को छुट्टी भी नहीं मिल पा रही है, जिससे वह काम भी सही से नहीं कर पा रहा है। 

सीएमओ को पत्र भेज मांगा स्टाफ, बढ़ाए गए बेड
जिला अस्पताल के सभी वार्ड फुल होने के बाद सभी वार्ड प्रभारियों ने एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा को सूचना दी। जिस पर डेंगू वार्ड में चार अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी बेड डाले गए हैं जिससे मरीजों का इलाज प्रभावित न हो। वहीं नर्सिंग स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए सीएमओ को पत्र भेजकर स्टाफ की मांग की है।

दिव्यांग हो रहे परेशान, कार्यालय शिफ्ट करने की योजना
हर महीने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में दिव्यांगजन शिविर लगता है। यहां अव्यवस्थाएं होने से मरीज जमीन पर बैठकर अपनी बारी का घंटों इंतजार करते हैं। पूर्व में अधिकारियों ने दिव्यांगजन कार्यालय को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना तो बनाई लेकिन यह कागजों तक ही सीमित रही। अब नवागत सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने दिव्यांगजन बोर्ड के नोडल अधिकारी के साथ बैठक कर जल्द से जल्द कार्यालय को दिव्यांगों की सहूलियत के चलते 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार