पीलीभीत: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भरी हुंकार, लखनऊ धरने में शामिल हुए पीलीभीत के 400 शिक्षक, 17 अन्य मांगें भी शामिल, जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में लखनऊ में 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करने पहुंचने वालों में पीलीभीत से भी करीब 400 शिक्षक शामिल रहे। प्राथमिक शिक्ष संघ के पदाधिकारी और शिक्षकों ने लखनऊ पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इधर, शिक्षकों के जाने के बाद कई परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप रहा।
सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नित, सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 हटाने समेत कई मांगो को लेकर घेराव और आदोलन उत्तर प्रदेश प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक के नेतृत्व में प्रस्तावित किया गया था। जिसको लेकर जिले में प्राथमिक शिक्षक संघ के दयाशंकर सिंह भी शिक्षकों ले जाने की तैयारी कई दिन से कर रहे थे। रविवार रात को छह बसों से करीब जिलेभर के 400 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला अध्यक्ष दयाशंकर के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित धरने में शामिल होने के लिए गई। सभी ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी की।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा। संगठन का कहना है कि अगर नई पेंशन व्यवस्था इतनी बेहतर है तो उसे राजनेताओं पर भी लागू किया जाए। पेंशन ही रिटायर्ड होने के बाद जीने का सहारा है। जिससे सरकार ने छीन लिया है, जोकि गलत है। अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा।देर शाम शिक्षक अपने जिले में वापस लौटे। लेकिन शिक्षकों के जाने के बाद अधिकतर स्कूलों में शिक्षण कार्य बाधित रहा। बच्चे आए लेकिन गुरुजी के न होने पर कई जगह सिर्फ मिड डे मिल खाकर लौट गए।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अब आईटीआई छात्र की हत्या के मुकदमे में लगी एफआर, जानिए क्या रही वजह?
