बरेली: दो साल से नहीं हुआ संकुल शिक्षकों का मानदेय भुगतान, BSA ने महानिदेशक से किया अनुरोध
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। संकुल शिक्षकों को मानदेय और एरियर का भुगतान करीब दो साल से नहीं हुआ है। कई बीआरसी स्तर से भुगतान की फाइल भी आगे नहीं बढ़ाई जा रही है। कई बार प्रयास करने के बावजूद भी परेशानी दूर नहीं हुई है।
इस संबंध में बीएसए ने महानिदेशक को पत्र लिख कर संकुल शिक्षकों के भुगतान के लिए वार्षिक बजट जारी करने का अनुरोध किया है। भुगतान को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से शिक्षकों ने पिछले दिनों बीएसए को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की थी।
संगठन के जिला संगठन मंत्री जितेंद्र गंगवार के मुताबिक पिछले एक साल ग्रांट तो आई थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते वह लैप्स हो गयी। शिक्षकों को भत्ते की बात संकुल चयन के आदेश में कही गई थी, वो अति शीघ्र मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बरेली: घरों में चेकिंग से सामने आएगा मीटर बदलने का पूरा खेल, दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई
