Kanpur News: दीपावली के बाद शुरू होगा रिंग रोड का निर्माण, सड़क परिवहन मंत्री गडकरी भूमि पूजन में आ सकते
कानपुर में दीपावली के बाद रिंग रोड का निर्माण शुरू होगा।
कानपुर में दीपावली के बाद रिंग रोड का निर्माण शुरू होगा। इसमें सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी भूमि पूजन में आ सकते है। सांसद सत्यदेव पचौरी को भरोसा दिया।
कानपुर, अमृत विचार। 93 किमी लंबी आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए भूमि पूजन दीपावली के बाद होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। निर्माण करने वाली कंपनी अपना प्लांट लगाने की कवायद कर रही है। पहले चरण में सचेंडी से मंधना तक रिंग रोड बनाई जानी है।
सांसद सत्यदेव पचौरी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिलकर रिंग रोड प्रोजेक्ट जल्द शुरू किए जाने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आउटर रिंग रोड का भूमि पूजन वह दीपावली के बाद करेंगे। फिलहाल रिंग रोड के दूसरे और पांचवें चरण के काम के टेंडर हो चुके हैं। अन्य चरणों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
पांच चरणों में बनेगा छह लेन का मार्ग
93.2 किमी लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण पांच चरणों में किया जाना है। रिंग रोड छह लेन की होगी, लेकिन इसकी संरचना आठ लेन की रखी जाएगी। पहले चरण में मंधना से सचेंडी तक लगभग 23 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। इससे जीटी रोड पर दिल्ली से आकर बुंदेलखंड की तरफ आने-जाने वाले वाहन शहर के बाहर ही बाहर सचेंडी पहुंच जाएंगे और वहां से सागर मार्ग से बुंदेलखंड की तरफ जा सकेंगे।
46 किमी लंबे मार्ग का हो चुका टेंडर
मंधना से सचेंडी और सचेंडी से रमईपुर तक सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है। भूमि पूजन के बाद 46.075 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। रिंग रोड के इस हिस्से के बन जाने से शहर में बहुत हद तक जाम खत्म हो जाएगा। रमईपुर से उन्नाव के आटा और मंधना से आटा तक मार्ग की टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
