अरुणाचल को गडकरी की सौगात, सात पुल परियोजनाओं को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में सात पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। गडकरी ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 118.50 करोड़ रुपये की संचयी लागत वाली इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी शुक्रवार को 9वें पी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

उन्होंने बताया की योजना के तहत जिन फूलों के निर्माण को मंजूरी दी गई है उनमें लाचांग में पाचा नदी पर आरसीसी पुल, जो पूर्वी कामेंग जिले के लाइमोया, नेरेवा और सोरोवा गांवों को जोड़ेगा। 

पूर्वी कामेंग जिले के गोआंग में पाचा नदी पर गोआंग से डोनीगांव गांव तक आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग 313 पर 3 पुल बनाए जाएंगे जो निचले दिबांग जिले में स्थित एनएचपीसी कॉलोनी से होते हुए रोइंग-अनीनी रोड से न्यू चिदु गांव को जोड़ेगा।

पश्चिम कामेंग जिले के खरसा, दिरांग में आरसीसी डेकिंग के साथ डबल लेन स्टील कम्पोजिट पुल। गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इन परियोजनाओं से राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- PM Modi Degree Case: गुजरात हाईकोर्ट का केजरीवाल, संजय सिंह के खिलाफ जारी समन पर रोक लगाने से इंकार

संबंधित समाचार