प्रयागराज: पुलिस ने अतीक के आईएस-227 गैंग की नई सूची की तैयार, 58 नए नाम शामिल
प्रयागराज। पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के आई एस- 227 गैंग की लिस्ट को फिर से अपडेट करते हुये नई सूची तैयार की है। पुरानी गैंग लिस्ट से सिर्फ मर चुके लोगो का नाम हटाया गया है, इसके अलावा कोई भी नाम नही हटा है। नई सूची में बल्कि 58 नए ऐसे लोगो का नाम जोड़ा गया है जो छिपकर अतीक गैंग से मदद लेकर अपनी संपत्ति बनाते आये है। प्रयागराज पुलिस की कार्रवाई अतीक और उसके परिवार के लिए नई मुसीबतो को दावत दे रही है। पुलिस ने पुरानी सूची को रद्द करते हुए आई एस-227 गैंग की नई सूची तैयार की है।
नई लिस्ट में करेली के एक दर्जन लोगों के नाम शामिल है। जिसमे सबसे ज़्यादा प्रॉपर्टी डीलर शामिल है। इस लिस्ट में अतीक अहमद के दोस्त रहे रईस बालू के भतीजे का भी नाम शामिल किया गया है। पुलिस की गोपनीय जांच में ये साफ हुआ कि ये लोग शुरू से अतींक गैंग से मिल कर खूब काली कमाई किये है और अब रियल स्टेट के बिजनेस में खुद को बना लिया है। इसके अलावा मरियाडीह,चकिया, पुरामुफ्ती हटवा के भी कई लोगो को लिस्ट में शामिल किया गया है। खुल्दाबाद, अटाला के रहने वाले कई बिजनेस मैन का भी नाम सूची में शामिल है। जो अतीक को मोटी रकम देकर अपना काम निकलवाते रहे है।
नई सूची में सफेदपोश नेताओं का भी नाम
नई लिस्ट में न तो किसी नेता का नाम हटा है न ही किसी पूर्व विधायक का नई आई एस-227 गैंग मे लिस्ट से कुछ सफेद पोश लोगो ने नाम हटवाने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाया था। काफी मेहनत और दौड़ भाग की लेकिन उनकी ये मेहनत काम नही आई। क्योंकि पुलिस की गोपनीय जांच में उनका दावा गलत निकला की अतीक से उनका सम्बन्ध नही है।
खास बात यह है कि इस नई अपडेट लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है जो अतीक और उसके बेटो पर मुकदमा दर्ज करा चुके है। लेकिन पुलिस पूर्व की भी चीज़ों को जांच के दायरे में रखे है। इसलिए उनका भी नाम लिस्ट में शामिल है। अभी पुलिस सूची के मुताबिक जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विश्व अर्थराइटिस दिवस पर बोले डीएम, कहा- गठिया की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी
