भाजपा सरकार में जनता कर रही त्राहि-त्राहि : कृष्ण कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विधानसभा क्षेत्र को सेक्टरों में बांट बूथ कर रहे मजबूत 

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी की मजबूती के लिए गांव चलो अभियान के अन्तर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक जारी है।बूथ एवं सेक्टर मजबूत किया जा रहा है। यहां हुई एक बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं लचर कानून व्यवस्था सरकार की पहचान बन गई है। 

उन्होंने कहा कि अपराधी बेख़ौफ़ और जनता त्रस्त है। सरकारी व्यवस्था के नाम पर अधिकारियों द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। बताया कि बसपा सरकार की उपलब्धियों की समीक्षा कर आगे की रणनीति के लिए योजना बनाई जा रही है। मिल्कीपुर विधानसभा को 42 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनी है। 

अब तक अमानीगंज, डीलीसरैया चिरौली अटेसर, सिधारिक बाजार, भखौली, अंजरौली, कहुआ, डीह पूरे बीरबल, देवरिया सहित 18 सेक्टरों में बैठक हो चुकी है। महासचिव योगेन्द्र गौतम, संदीप कुमार गौतम, अमरनाथ, मुन्ना लाल, राम करन मौर्य, अकबर खान, मुनन अली, चन्द्र कुमार कोरी, सियाराम विनोदिया सहित बूथ एवं सेक्टर के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया CM आवास का घेराव, सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार