हरदोई: पुलिस ने नाराज पति-पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश, थाने के सामने अपने ऊपर डाला डीजल, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। पुलिस के रवैए से नाराज पति-पत्नी ने टड़ियावां थाने के सामने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इस बीच वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन दोनों को दबोच लिया। मामला शुक्रवार का है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

बताया गया है कि शुक्रवार को पति-पत्नी टड़ियावां थाने के गेट पर पहुंचे। वहां कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद पहले पत्नी ने और उसके बाद पति ने अपने ऊपर डीज़ल डाल कर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की। उनका अगला कदम आगे बढ़ता, उससे पहले ही वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन दोनों को दबोच लिया।

दरअसल दोनों पुलिस के रवैए से नाराज थे। वे मुकदमा लिखाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। उसी से नाराज होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार लेगी एक हजार करोड़ का लोन, अधिसूचना जारी

संबंधित समाचार