पीलीभीत: अतिक्रमण अभियान... नेताओं के अपने दावे, सिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता कर एडीएम तय करेंगे चलेगा या नहीं?
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में तीन दिन पहले भले एक दिन की गई अतिक्रमण पर कार्रवाई ने हलचल मचा दी है। शनिवार को भी हर कोई व्यापारियों को साधने के लिए अपने दावे करता रहा।अगर एसडीएम की माने तो सिटी मजिस्ट्रेट से इस संबंध में वार्ता होगी कि अभियान दीपावली से पहले चलेगा या फिर बाद में। फिलहाल खलबली मची हुई है।
बता दें कि तीन दिन पहले प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की सख्ती के साथ शुरुआत की गई। मुख्य बाजार से अभियान शुरू किया गया तो खलबली मच गई। व्यापारी नेताओं कीअधिकारियों ने एक न सुनी और नालियों पर किए गए पक्के निर्माण को जेसीबी और हथौड़े से ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद से ही व्यापारी विरोध में हैं।
शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, कई सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। उनसे दिवाली का त्योहार देखते हुए अभी अभियान न चलाने की मांग की। आग्रह किया कि त्योहारी सीजन में किसी का कोई नुकसान न हो।
चेयरमैन ने कहा कि पितृपक्ष के नवरात्र शुरू होने से ही बाजार में व्यापारी को राहत मिलेगी। लोग दुकानों को पहुंचेंगे। बारिश में वैसे ही दुकानदारों का काम हल्का रहा। इस मौके पर सभासद गोकुल प्रसाद मौर्य, सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, निर्मल सिंह, वतनदीप मिश्रा, सुरेश कुमार लोधी, मोनू मिश्रा आदि मौजूद रहे थे।
उधर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री शैली अग्रवाल, नगर महामंत्री अलाउद्दीन अंसारी आदि ने शनिवार को राज्यमंत्री संजय गंगवार से मुलाकात की। जिसमें तीन दिन पहले चलाए गए अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर पालिका की वादाखिलाफी को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि पहले आश्वस्त किया गया और फिर अफसरों ने अचानक आकर दुकानों में तोड़फोड़ शुरू करा दी।
अभद्रता भी की गई जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्यमंत्री ने डीएम से वार्ता कर अभियान रोकने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही व्यापारियों से अभद्रता करने वालों कार्रवाई करने के लिए कहा है।व्यापारी नतीजा जानने को इंतजार में है मगर अभी तो जिम्मेदार ही तय नहीं कर सके है।
अतिक्रमण अभियान शुरू किया है। दिवाली तक इसे रोका जाएगा या फिर नहीं। इसके संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता की जाएगी। उसी के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा--- देवेंद्र सिंह, एसडीएम सदर/प्रभारी ईओ नगर पालिका पीलीभीत।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दुष्कर्म के आरोपी को ले जा रही एंबुलेंस कंबाइन से टकराई, दो घायल...जानिए मामला
