हरदोई : आपसी सौहार्द की मिसाल होगा विजयदशमी कार्यक्रम, क्षत्रिय महासभा करेगी आयोजन
हरदोई, अमृत विचार। इस बार विजयदशमी दशहरा कार्यक्रम आपसी सौहार्द की मिसाल होगा। ये जानकारी क्षत्रिय महासभा हरदोई के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने रविवार को धर्मशाला मार्ग क्षत्रिय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा सबका साथ सबका उत्थान जैसी विचारधारा लेकर क्षत्रिय महासभा अपने उद्देश्य को पूरा करने में लगी हुई है।
आने वाली 24 अक्टूबर मंगलवार को क्षत्रिय महासभा हरदोई जीआईसी के मैदान पर भव्य रूप से विजयदशमी कार्यक्रम मनाने जा रही है।जिसमें इष्ट प्रभु श्रीराम जी का हवन पूजन धर्मशाला स्थित क्षत्रिय भवन में होगा। जिसके बाद सुबह 11बजे से शस्त्र पूजन, मेधा अभिनंदन और व्याख्यान माला कार्यक्रम जीआईसी हरदोई के मैदान में होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्व ख्याति प्राप्त साध्वी पंछी देवी जी, परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह होगें । विशिष्ठ अतिथि विधायक सवायजपुर माधवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, पीसीएस डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, पूर्व जिलाधिकारी एके सिंह राठौर कोपरेटिव बैंक चैयरमेन अशोक सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के प्रदेश अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह सेनानी व सभी स्वजातीय ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए क्षत्रिय महासभा हरदोई व उसकी युवा मोर्चा टीम समूचे जिले में क्षत्रिय को जोड़ने के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रही है। जिसके लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बैठके की गई हैं और स्वजातीय बंधुओं के घर-घर जाकर उनको महासभा की विचारधारा से जोड़ा गया है। राजपाल ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जनपद के सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में आकर उसको सफल बनाने के साथ ही प्रबुद लोगों के विचारों को सुनने की अपील की है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महासभा के महामंत्री राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, डाक्टर एस के सिंह, अशोक सिंह लालू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, दीपू सिंह, अखिलेश सिंह, अखिलेश सिंह सिकरवार, अशोक सिंह लालू, शैलेन्द्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे ।
सांडी व बिलग्राम प्रभारी बनाए गए नीरज सिंह और शिवभान सिंह राणा
क्षत्रिय महासभा हरदोई की इकाई में सांडी व बिलग्राम प्रभारी मनोनीत किए गए हैं। जिसमें सांडी से बम्टापुर चिल्लौर निवासी नीरज सिंह व बिलग्राम से शिवभान सिंह को महासभा की युवा मोर्चा टीम से सांडी व बिलग्राम प्रभारी मनोनीत किए गए हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : शिवपाल यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को किया याद, लिखा ये संदेश
