शाहजहांपुर: विधायक पर चली गोली या लगा पत्थर, दूसरे दिन भी खुलासा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। विधायक सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर हुए कथित हमले की सच्चाई से दूसरे दिन भी पर्दा नहीं उठ सका। गाड़ी पर गोली चली थी या पत्थर लगा था इसका पता रविवार को भी नहीं चल सका।

पुलिस की नजर अब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट पर टिकी है। एफएसएल की रिपोर्ट से सच्चाई का खुलासा होने की उम्मीद है। एसपी ने मामले की जांच एएसपी सुधीर जायसवाल को सौंपी है। साथ ही खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगा दिया है।

 तिलहर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक सलोना कुशवाहा शनिवार शाम 7:30 बजे निगोही स्थित अपने आवास से शाहजहांपुर आ रही थीं। वह अपनी निजी गाड़ी फॉर्च्यूनर से थीं। ड्राइवर गाड़ी को चला रहा था, साथ में गनर भी था। गिरगिचा के पास विधायक को गाड़ी में एक धमाका सुनाई दिया और गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर विधायक सहम गईं। उन्हें लगा कि किसी ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए फायर कर दिया है। ड्राइवर ने गाड़ी को घटनास्थल से कुछ दूरी पर रोका। 

इसके बाद विधायक ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। विधायक पर फायर के साथ जानलेवा हमले की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जानकारी होने पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने तुरंत ही एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल को मौके पर भेजा। पुलिस को गाड़ी के अंदर से एक पत्थर बरामद हुआ था। इसके बाद भी स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। विधायक की गाड़ी पर पत्थर लगा या फिर गोली चली इसका खुलासा नहीं हो पाया था। 

रविवार को दूसरे दिन उम्मीद थी कि सच्चाई से पर्दा उठ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शनिवार रात विधायक की गाड़ी से फॉरेंसिक टीम ने टूटे शीशे व कुछ अन्य नमूने लिए थे। अब एफएसएल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एफएसएल रिपोर्ट से काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि विधायक की गाड़ी पर गोली चली थी या फिर पत्थर मारा गया था।

एएसपी करेंगे मामले की जांच
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले की जांच एएसपी सुधीर जायसवाल को सौंप दी है। उन्होंने मामले की जांच शुरू भी कर दी है। रविवार को सीओ सदर अमित चौरसिया मामले की जांच करने निगोही पहुंचे। उन्होंने पुलिस और संबंधित लोगों से मामले की जानकारी ली। प्रकरण विधायक से जुड़ा होने के चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 

दूसरी ओर एसपी ने खुलासे के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सर्विलांस टीम को भी लगा दिया है। दोनों टीमें लोगों से संपर्क कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। सर्विलांस टीम घटनास्थल के आसपास एक्टिव व शक के दायरे में आए कुछ नंबरों की जांच कर रही है। जांच के दायरे में एक नेता और उनके कुछ सहयोगी भी बताए जाते हैं। यह वही नेता जी हैं जिनकी विधायक से पुरानी अदावत बताई जाती है। एसपी ने मामले में सिर्फ इतना ही कहा है कि जांच जारी है।

दूसरे दिन भी नहीं आई तहरीर
स्थिति साफ न होने के चलते दूसरे दिन भी कोई तहरीर नहीं आई। निगोही पुलिस ने बताया कि थाना पुलिस और कप्तान की ओर से नियुक्त टीमें मामले की जांच कर रही हैं। रविवार को भी घटना में कोई तहरीर नहीं आई। इसका कारण स्थिति साफ न हो पाना माना जा रहा है। विधायक के करीबियों ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चली थी या नहीं। बिना सही जानकारी कोई तहरीर देना उचित नहीं समझा जा रहा है। पुलिस की जांच किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद ही तहरीर देने या न देने का फैसला लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक की ओर से नियुक्त टीमें मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। गोली चली थी या नहीं अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है।-पुष्पेंद्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर निगोही।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: विधायक सलोना पर हमले की कोशिश, कार का शीशा टूटा

 

संबंधित समाचार