अलीगढ़: राम बारात पर पथराव करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अलीगढ़। अलीगढ़ में राम बारात पर पथराव करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है उससे पूछताछ जारी है। बता दें कि जिले के चंडौस कस्बे में शाम को राम बारात निकाल रहे भक्तों पर समुदाय विशेष ने पथराव कर दिया था। इसमें घटना में दो लोग घायल हुए थे। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि राम बारात जैसे ही मस्जिद के सामने पहुँची एक वर्ग विशेष ने पथराव कर दिया।

सूत्रों के अनुसार तकरीबन 15 से 20 लोगों ने तलवार और डंडों से राम बारात में शामिल लोगों पर हमला बोला था। बताया जा रहा है कि मस्जिद और मंदिर के बीच रास्ते पर ये हमला किया गया था। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स स्थिति को सँभालने में लग गई थीं। वहीं घटना के बाद राम बारात में शामिल लोगों ने रास्ता जाम दिया था और नारेबाजी शुरू कर दी थी।  प्रदर्शनकारी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में बड़ा बवाल, राम बारात पर हुआ पथराव - दो घायल, भारी फोर्स तैनात

संबंधित समाचार