AFG Vs ENG : अफगानिस्तान की जीत के बाद मुजीब के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगा नन्हा फैन, दिल छू लेगा VIDEO
नई दिल्ली। इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया है। टीम ने इंग्लैंड पर 69 रन से जीत हासिल की। यह जीत किसी भी अफगान फैन के लिए बहुत खास है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी तो खुश थे। वहीं अफगान फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। लेकिन इस शानदार जीत के बाद एक नन्हा अफगान क्रिकेट फैन तो फूट-फूटकर रोने लगा। जिसे टीम के स्टार गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान ने गले लगाकर चुप कराया। अब सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और फैंस रिएक्शंस दे रहे हैं।
A little fan crying when he met Mujeeb Ur Rahman and then Mujeeb console him and hugged him.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 15, 2023
- Picture of the day. pic.twitter.com/71FOJaPerX
Pictures of the day I would like to dedicate my man of the match award to the earthquakes victims and their families in Afghanistan. pic.twitter.com/VraFd8MZQA
— Muj R 88 (@Mujeeb_R88) October 15, 2023
स्पिनर मुजीब उर रहमान ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मुजीब के तीन विकेटों की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मुजीब को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। मुजीब ने मैच के बाद कहा कि, 'यहां विश्व कप में आना और चैंपियंस को हराना बहुत गर्व का पल है। यह पूरी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हमने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है। हमने इतनी बड़ी टीम को हराया। यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अद्भुत प्रदर्शन था। एक स्पिनर के रूप में पावरप्ले में गेंदबाजी करना काफी कठिन है, तब जब आपके पास बाहर केवल दो फील्डर हैं।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, इंग्लैंड को 69 रनों से हराया
