बरेली: डीएम ने कलेक्ट्रेट में बाबुओं के पटल परिवर्तन किए, कई से महत्वपूर्ण पटल का चार्ज हटा
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी के बड़े स्तर पर चौकी प्रभारियो के तबादला करने के बाद डीएम ने भी कलेक्ट्रेट की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।
नए सिरे से बाबुओं को पटल आवंटित किए हैं। इसमें कई वरिष्ठ बाबुओं के पास से महत्वपूर्ण पटल हटा दिए गए। बाबुओं के पास नया आदेश पहुंच गया है। डीएम ने रविवार की रात पटल परिवर्तन के आदेश जारी किए थे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों ने गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम
