आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली, एसएसपी ने 400 लोगों को पंडाल से निकलवाया सुरक्षित!

आंधी-बारिश से गुल हुई बिजली, फिल्मी रामलीला टली, एसएसपी ने 400 लोगों को पंडाल से निकलवाया सुरक्षित!

अयोध्या। जिले में सोमवार शाम करीब 7:14 बजे तेज हवा के बाद चली आंधी ने शहर में ब्लैक आऊट कर दिया। धूल भरी आंधी के चलते सड़कों पर गुबार छा गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। अयोध्या में फिल्मी रामलीला को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। रामकथा पार्क में रामलीला देखने पहुंचे करीब 400 लोगों को मौके पर पहुंचे एसएसपी राककरन नय्यर ने पंडाल से सुरक्षित बाहर नकलवाकर घर भेजवाया। पूजा पंडाल भी प्रभावित हुए। दुर्गा पूजा के दौरान कटौती मुक्ति के आदेश को अधड़ के थपेड़े सहने पड़े। 

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को बारिश और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया गया था। सोमवार शाम अचानक तेज हवा चली फिर धूल भरा अंधड़ उठ गया। अचानक चले अंधड़ के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीन - टप्पर उड़ कर दूर जा गिरे।कई स्थानों पर पेड़ों के भी गिरने की सूचना है। आंधी के शुरू होते ही एक से डेढ़ सेकेंड के बीच नगर क्षेत्र में ब्लैक आऊट हो गया। 7:30 के बाद हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हुई। शाम से कई पूजा पंडालों में शुरु हुआ दर्शन पूजन भी प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पीड़ित परिवार को तलाश रहा सरकारी अमला, लगाई गई टीम, मामला जानेंगे तो भर आएंगे आंखों में आंसू...